
चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)
स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत गोठानी मे बाबा शोभनाथ मन्दिर पर क्षेत्र पंचायत से बने रोड और छठ घाट का गुरुवार को ब्लाक प्रमुख बबली ने लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा की गांवों के विकास मे सड़क व नाली एक अहम हिस्सा होता है। लोगो की मांग और मंदिर की सुंदरता हेतु यहाँ पर रोड और छठ पूजा के समय श्रद्धालुओं की समस्या को देखते हुए छठ घाट का निर्माण कराया गया है अब ग्रामवासियों के लिए समर्पित इस रोड की सुरक्षा और स्वच्छता

इनके हाथ मे है उम्मीद है ग्रामवासी इन्हें बनाये रखेंगे। ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि इस रोड और छठ घाट के निर्माण से ग्रामवासियों मे हर्ष व्याप्त है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उष्मान अली,समाजसेवी बबलू पाण्डेय, राधारमण पाण्डेय, अनीश अहमद,रामअनन्त प्रजापति,विजयशंकर यादव,सुरेश पांडेय, मुन्ना तिवारी,राजू सोनू,मुनी बाबा,रंजीत पासवान,जसवंत सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal