
गुरमा,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के नशा मुक्ति केन्द्र सलखन मे काम करनी एक महिला से जबरिया दुष्कर्म करने का मामला प्रयास आया है।वही पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच मे जूट गयी है। पीडित महिला के मुताबिक दिनांक 18/2/2020 की रात्री 10बजे नशा मुक्ति केन्द्र सलखन मे कर्मचारियों के लिए भोजन बनाकर जब अपने घर जाने के लिये तैयार हो रही तभी कार्यरत कर्मचारियों भूपेन्द्र तिवारी मेरे साथ पति को धक्का देकर गेट से बाहर कर दिया।गेट लाक कर मुझे पकड कर जबरजस्ती कमरे मे खिच कर ले गया और दुष्कर्म किया।पीडित महिला चोपन पुलिस को लिखित तहरीर दी किंतु पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज नही किया। मामला पुलिस के उच्चाधिकारियों के संज्ञान मे आने के बाद थाना चोपन मे धारा-376, 323 व 452 भादवि के तहत भुपेन्द्र तिवारी पुत्र अज्ञात निवासी वाराणसी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि महिला के लिखित शिकायत के आधार पर एक कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है आगे जांच मे जो साक्ष्य व सबूत मिलेंगे उसी आधार पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal