ब्रेकर को लेकर हुए विवाद में पुलिस सक्रियता दिखाती तो बच सकती थी जान

– सुबह का विवाद ,शाम को मौत मे तब्दील

– पुलिस की लापरवाही से घटी बडी घटना

सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय) करमा थाना क्षेत्र के ग्राम बारी महेवा में ब्रेकर को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबूलाल के घरवाले ब्रेकर बनाए थे।

उक्त ब्रेकर के कारण गोपाल शरण अनियंत्रित होकर गिर गया घर वापस आए और घरवालों को लेकर बात करने के लिए गए कि ब्रेकर ज्यादा ऊंचा है इसको कम कर दीजिए। तब बाबूलाल का छोटा लड़का अरविंद अभय मौर्य का कालर पकड़ लिया दोनों पक्षों में हाथापाई हुआ फिर दोनों पक्ष अपने-अपने घर वापस चले गए। फिर बाबूलाल के घर के लोग लाठी डंडा लेकर दूसरे पक्ष के घर के सामने तक गए लेकिन उनके घर से कोई बाहर नहीं निकला फिर वह लोग वापस चलें गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस द्वारा दोनों पक्ष को थाने पर बुलाया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष से कोई भी थाने पर नहीं पहुंचा। यह घटना सुबह 8:00 बजे की बताई जा रही है।

और यह विवाद सामान्य बताया गया। लेकिन शाम लगभग 6:00 बजे बाबूलाल के घर 3 नए आदमी बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से आए थे। जिसके बाद उनके घरवाले और वो लोग गेहूं के खेत में छिपे बैठे थे। वही अखिलेश अपना भाई राकेश के साथ अपने खेत पर खेती बारी को लेकर गए थे उक्त दोनों लोगों को देख कर घात लगाए बैठे दबंग किस्म के लोगों ने राकेश को खेत में देख लिए और मारने के लिए दौड़ा लिए यह दोनों भाई निहत्थे थे। अपनी तरफ लाठी-डंडे लेकर आता हुआ देख बगल के घर में जा छिपे लेकिन यह लोग दरवाजा तोड़कर लाठी डंडे से बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिये। जिसमें अखिलेश और राकेश बुरी तरह से घायल हो गए।

घरवाले घायल अवस्था में देख घबरा गए और तत्काल निजी साधन से जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढी लेकर पहुंचे तो चिकित्सकोंं ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया और राकेश को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। यह जानकारी मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। जिसकी सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव व तहसीलदार विकास पांडेय मौका मुआयना किया और बताया कि दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है इस संदर्भ में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई हैं जिसमें बाबूलाल और कमलेश गिरफ्तार हो चुके हैं शेष लोगों की तलाश जारी है।वही अखिलेश के रिश्तेदार राम प्रसाद सिंह जो पूर्व प्रधान निवासी असना खैराही के रहने वाले है जिला अस्पताल में बताया कि कर्मा पुलिस चाहती तो इतनी बड़ी घटना को रोक सकती थी लेकिन कर्मा पुलिस पूरे मामले में आंख पर पट्टी बांध सब देखती व सुनती रही उन्होंने बताया कि लोहे की राड से हमला किया गया उक्त मारपीट में लगभग आधा दर्जन बाहरी लोगों के सम्मिलित होने की बात कही जो गैर जनपद से तालुकात रखते हैं।

Translate »