समर जायसवाल

दुद्धी।अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने आज विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कनहर नदी पर चल रहे बालू साइट की आज दोपहर साढ़े तीन बजे जांच की ,करीब घंटे भर बारीकी से साइट सीमांकन व अन्य बिन्दुओ पर जांच के उपरांत उन्होंने किसी प्रकार का कोई अवैध कार्य नहीं पाया। उन्होंने बताया कि साइट ठीक चल रही है किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं पायी गयी।पूछने पर की यह रूटीन जांच थी या शिकायत तो उन्होंने बताया कि यह जांच शिकायत पर की गई।क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों ने यह शिकायत की थी कि उक्त साइट पर अवैध रूप से खनन कार्य चल रहा है।
इस मौके पर एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह के अलावा खान अधिकारी केके राय,खनन निरीक्षक जीके दत्ता ,एडिश्नल एसपी ओपी सिंह , सीओ संजय वर्मा ,प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के साथ अन्य लोग मौजूद रहें।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal