(रामजियावन गुप्ता)
— मामला सिंदूर गांव के धरतीडाड की विधवा का पावर ग्रिड द्वारा शोषण का
बीजपुर ( सोनभद्र) बुधवार को सुबह दस बजे कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गौड़ की अगुआई में जिलाधिकारी एस राजलिंगम से मिलकर म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के सिंदूर गाँव की निवासी तारवाती देवी को गत सोलह वर्षों से पावर ग्रिड कारपोरेशन द्वारा मुआवजा न दिए जाने और इन सोलह वर्षों में न्याय के लिए दर-दर भटकने व स्थानीय सपा बसपा और भाजपा के नेताओं,विधायकों,सांसदों मुख्यमंत्रियों,व प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रपति भारत तक को बार-बार नाइंसाफी के खिलाफ पत्र लिखकर न्याय मांगते-मांगते थक हार करके आगामी 27फरवरी को अपने गांव बखरिहवा में आमसभा और अनिश्चितकालीन आमरंण अनशन शुरू करने के फैसले के मद्देनजर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने एक ज्ञापन दिया कि मामला बहुत ही संवेदनशील और प्रशासनिक चूक का है इसलिए आपको स्वयं पीड़िता के घर जाकर उससे मिलकर न्याय दिलवाना चाहिए।कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में शामिल उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सदस्य वीके मिश्रा ने जिलाधिकारी को तारावती देवी पत्नी स्वर्गीय रामलोचन तिवारी की तरफ से समस्त समाचार पत्रों की कटिंग के साथ
तमाम कागजातों की एक फाइल सौंपते हुए बताया कि चूंकि विधवा के पति का 26 वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है और उसके पास कोई पुत्र भी सहारा देने वाला नहीं है इसलिए उसकी बात आज तक कोई सुना नही और भेजे गए सारे पत्र रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया । अतः आप जिले के मुखिया हैं मामला भी बहुत ही अतिसंवेदनशील है इसलिए तुरंत प्रभावशाली कार्यवाही की आवश्यकता है !
प्रतिनिधिमंडल में आशुतोष दुबे जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस,जितेंद्र पासवान, ओमप्रकाशसिंह, दयाशंकर देव पांडेय, जितेंद्र पांडेय, राजीव त्रिपाठी सहित दर्जनभर कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल की सारी बातें सुनकर जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि तत्काल प्रभाव से एक जांच करवाकर शीघ्र ही महिला के साथ न्याय देने का कार्य किया जाएगा और हमारे जनपद में किसी को भी न्याय के लिए मरने नहीं दिया जाएगा ।