डाला।स्थानीय बाड़ी स्थित डीह बाबा मंदिर पर गुरुवार की दोपहर बारह बजे शिवरात्रि के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भातिं इस वर्ष 21फरवरी को अखण्ड रामायाण व 22 फरवरी को भण्डारा करने का निर्णय डीह बाबा समिति के बैठक मे लिया गया है। उक्त आशय की जानकारी समिति के उपाध्यक्ष मृत्युंजय पांडे ने दी है। इस दौरान रामू कुशवाहा, बच्चा, अनिल वर्मा, दीपक साहनी, वेद सिंह, कार्तिक सरकार, विनोद सिंह, अनिल यादव, पीडी पटेल, कांति वर्मा समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal