बभनी में 216 परीक्षार्थियों ने छोड़ी हिंदी की परीक्षा।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

तीन परीक्षा केंद्रों पर सकुशल परीक्षा संपन्न

बभनी।यूपी बोर्ड परीक्षा में मंगलवार को हाईस्कूल के हिंदी की परीक्षा में तीन परीक्षा केंद्रों पर 216 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोंड दी।
दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज बभनी के केंद्राध्यक्ष एस के पाण्डेय ने बताया कि हाईस्कूल हिंदी की परीक्षा में 520 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 414 परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे 106 परीक्षार्थियों ने हिंदी की परीक्षा छोंड दी।इसी प्रकार राजकीय इंटर कॉलेज चपकी की केंद्र ब्यवस्थापक सविता जायसवाल ने बताया कि 495 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 457 परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे 38 परीक्षार्थी अनुपस्थित हो गये। उच्चतर माध्यमिक शिक्षण संस्थान बभनी देवनाटोला की केन्द्र ब्यवस्थापक चिंतादेवी ने बताया कि 500 परीक्षार्थी नामांकित रहे जिसमें 428 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल रहे 72 छात्रों ने हिंदी की परीक्षा छोंड दी। इस प्रकार तीनों परीक्षा केंद्रों पर 216 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोंड दी। वहीं द्वितीय पाली इंटरमीडिएट की परीक्षा में राजकीय इंटर कॉलेज चपकी में 152 क्षात्र पंजीकृत 142 उपस्थित व 10 अनुपस्थित रहे दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज में 107 पंजीकृत थे जिसमें 103 उपस्थित तथा 4 अनुपस्थित रहे वहीं शिक्षण संस्थान देवनाटोला संपर्क न हो पाने के कारण स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा ब्यवस्था लगाया गया था।नकल विहिन परीक्षा कराने के लिए सभी कक्ष संख्या में सीसी कैमरे की ब्यवस्था रही।

Translate »