समर जायसवाल –

कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव की घटना।
पुलिस मृतक का पंचनामा कर घटना का कारण पता लगाने में जुटी।
दुद्धी।कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में बीती रात एक तेज रफ्तार बाइक सवार गांव के नहर के पास स्थित पोल से जा टकराया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो वहीं रात भर पड़ा रहा जब सुबह घायल व अचेतावस्था पड़े युवक पर गयी तो उन्होंने घरवालों को सूचना दे उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये ।जहां युवक चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।अस्पताल के मेमो पर इसकी सूचना पुलिस को ढ़ी गयी।सूचना पर अस्पताल पहुँचे एसआई लालबहादुर ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्तमके लिए भेज दिया ।इधर घरवालों को युवक की मौत की खबर लगते ही परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात्रि नवनीत कुमार सिंह पुत्र भुनेश्वर पटेल 28 वर्ष कल रात्रि को अपने बाइक से गांव में ही घूम रहा था कि तेज रफ्तार बाइक पोल से जा टकराई।जिससे वह अचेतावस्था में रात भर पड़ा रहा और समय रहते इलाज अभाव में उसकी मौत हो गयी।पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal