म्योरपुर थाना के रनटोला जंगल मे घाटी घटना
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर थाना के रनटोला के ललमटिया जंगल मे छुही मिट्टी लेने गया 14 वर्षीय अमरकेश पुत्र नन्द लाल निवासी किरबिल की सोमवार की दोपहर ठुहा दरकने से दब कर मौत हो गयी।एस आई मिट्ठू प्रसाद ने बताया कि सोमवार को दर्जन भर लोग घर की पुताई के जंगल मे सफेद मिट्टी लेने गए थे।किशोर मिट्टी खोद रहा था कि अचानक ऊपर की मिट्टी दरक गया और किशोर दब गया ।ग्राम प्रधान की सूचना पर पहची पुलिस ने जेसीबी। से मिट्टी हटवाकर किशोर को सी एच सी पहुँचाया ।जहॉ चिकित्साधिकारी डॉ शिशिर श्रीवास्तव ने किशोर को मृत घोषित करते हुए बताया कि किशोर की मौत अस्पताल पहुँचने से दो घंटे पहले हो चुकी है।शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal