समर जायसवाल –
दुद्धी – थाना क्षेत्र के मुडीसेमर ग्राम पंचायत में बाहर कमाने गए नव युवक का शव एंबुलेंस से आज दोपहर मे पहुंचा तो पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया लोग उक्त युवक के घर की ओर दौड़ पड़े मौके पर उक्त युवक की पत्नी बच्चे व घर वालों का रो रो कर बुरा हाल था मौके पर मृतक की पत्नी और बच्चों के बिलखकर रोने से मौजूद सैकड़ों महिला पुरुषों के भी आंखें नम हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार मुडीसेमर ग्राम पंचायत निवासी सुनील कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र कन्हैया बियार अपने आर्थिक गरीबी व तंगहाली के कारण उड़ीसा में काम करने के लिए बीते 45 दिन पूर्व गया था वहां पर अपने बहनोई आलोक प्रसाद ट्रक ड्राइवर के साथ खलासी का काम कर रहा था मौके पर मौजूद आलोक प्रसाद ने बताया कि सुनील हमारे साथ ही ट्रक पर खलासी का काम किया करते थे बीते 5 दिन पूर्व गाड़ी बीआरपीएल कंपनी उडीसा में खड़ी की थी सुनील कुमार गाड़ी के शीशे की साफ सफाई कर रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही हाईवे ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसके कारण सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई उड़ीसा में ही संबंधित थाने पर सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम कराने के पश्चात आज दोपहर के बाद एम्बुलेंस से शव लेकर मुडीसेमर पहुंचा हूं वही प्रत्यक्षदर्शियों में इस बात की चर्चा थी कि इलाके में आर्थिक तंगी व गरीबी के कारण गांव के युवा वर्ग बाहर कमाने तो जाते हैं परंतु कोई न कोई घटना व दुर्घटना में मौत के शिकार हो जाते हैं जो काफी सोचनीय है अगर गांव स्तर पर ही कमाने का जरिया होता तो इस तरह के मौत होने का सिलसिला रुक सकता था मौके पर राम लखन पासवान, मुजीब अहमद, लगन बियार, मनोज कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य, नीलु पाल, विचार बियार ,अशोक वियार, महेंद्र बियार, सीताराम ,रामा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे