महुली गाँव में पुलिस ने बालू का अबैध खनन करते ट्रैक्टर पकड़ कर छोड़ा , लोगो मे चर्चा का बाजार गर्म

राहुल तिवारी/बीजपुर (सोनभद्र ) थाना क्षेत्र बीजपुर के अंतर्गत रविवार को ग्राम सभा महुली के टोला जलजलिया में अबैध खनन करते हुए खुद रंगे हाथ ट्रैक्टर को पुलिस के एक नायब दारोगा द्वारा पकड़े जाने फिर कुछ देर बाद छोड़ देने का मामला लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है की दरोगा जी सेटिंग गेटिंग कर बालू लदे ट्रैक्टर को छोङ दिया । वही जब स्थानी लोगो ने देखा कि यह मामला थाने ले जाने के बजाय रास्ते मे ही निपटा दिया गया तो ग्रामीणों ने पत्रकारों को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी । मौके पर जब एक स्थानीय पत्रकार द्वारा गांव में आये थाने के दरोगा से फोन कर बात की गई तो दरोगा ने अपने वर्दी का रौब दिखाते हुए बोले कि हम कोई ट्रैक्टर वैक्ट्रेक्टर नही पकङे है मेरे खिलाफ जो लिखना हो तुम लिख दो। पुलिस बिभाग के इस द्वारा इस तरह का बात चीत का रवैया देख गांव वालों में आक्रोश ब्याप्त हो गया। और लोगो ने कहा कि कही न कही रक्षक ही भक्षक जब बना है तो क्षेत्र में अबैध खनन कहा रुकेगा। ग्रामीणों ने कहा कि आखिर जब यही रवैया पुलिस बिभाग का रहेगा तो पुलिस पर कौन भरोसा करेगा । गाँव के लोगो ने बताया कि मौके पर पुलिस खुद है फिर भी अबैध खनन पर करवाई की बजाय सेटिंग गेटिंग के अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर यही हाल रहा तो अबैध खनन पर अंकुश की बजाय लोगो का और मनोबल बढ़ेगा । हालांकि इसबाबत जब थाने के सम्बन्धित दरोगा से जब जानकारी मांगी गई तो उन्हों ने पुलिसिया लहजे में कहा कि जो तुमको लिखना है लिख दो हम इस बाबत कुछ भी नही जानते। बहरहाल बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़े जाने और कुछ देर बाद ही छोड़ देने की जन चर्चा गांव में खूब हो रही है ।

Translate »