बीजपुर (सोनभद्र) थाना क्षेत्र में बढ़े बाल कबाड़ चोरो के आतंक से चिंतित एनटीपीसी प्रबन्धन ने शनिवार को बीजपुर पहुंचे पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव से मिलकर शिकायत दर्ज कराते हुए परियोजना परिसर में बाल कबाड़ चोरो के आंतक से निजात दिलाये जाने की गुहार लगायी है। अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन के एस मूर्ति ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से परियोजना परिसर में छोटे छोटे कबाड़ चोर बच्चे बड़ी चोरियो को अंजाम दे रहे है और पकड़े जाने पर नाबालिक होने का कानूनी लाभ लेकर थाने से ही छूट जाते है । बताते चले कि क्षेत्र में खुली आधा दर्जन कबाड़ियों की दुकानें परियोजना सहित आस पास के ग्रामीणों के लिए सरदर्द बन चुकी है । स्थानीय कबाड़ियों ने नाबालिक बच्चो की नर्सरी तैयार कर उनसे रात दिन चोरियों की छोटी बड़ी घटनाओं को अंजाम दिलवाया जा रहा है । बताते हैं कि नाबालिक होने के कारण पकड़े जाने पर उनको कानूनी फायदा मिल जाता है और शातिर चोर भी थाने से ही छूट जाते हैं जिसके कारण हौशला बुलंद नाबालिक चोरो ने पिछले दिनों एनटीपीसी परियोजना आवासीय परिसर में लगे पीतल के पानी के नल सहित काफी मात्रा में कीमती समानो को चुरा कर जा रहे थे तभी अचानक आवासीय परिसर की सुरक्षा में तैनात निजी गार्डो ने उन बच्चों को देख लिया और माल सहित उनको पकड़ कर थाने ले आएं जहाँ 08से 10 साल की उम्र होने के कारण कानूनी अड़चनों के चलते उनको फायदा मिल गया और वो आसानी से छूट कर घर चले गए। शनिवार को रिहन्द परियोजना के शिवालिक अतिथि गृह में प्रबन्धन द्वारा शिकायत पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने अपर महाप्रबन्धक मानव संसाधन के एस मूर्ति को आश्वस्त किया कि इस गम्भीर समस्या पर जिलाधिकारी से बात कर बाल कबाड़ चोरो पर प्रतिबंध के लिए जल्द निराकरण की ठोस योजना बनाई जाएगी।