लखनऊ।पिछले पच्चासी महीनों से चल रहा सृजन समारोह का नाम अब वरिष्ठ पत्रकार जोखू तिवारी के नाम से
“जे पी तिवारी सृजन सम्मान” से जाना जाएगा।
आज प्रेस क्लब में हुए सृजन में जे पी तिवारी जी की पत्नी ऊषा तिवारी और उनकी बेटियों नीलिमा, मधुरिमा, महिमा व गरिमा ने वरिष्ठ कवि दिनेश चंद्र अवस्थी और डॉ श्वेता श्रीवास्तव को ‘प्रथम जे पी तिवारी सृजन सम्मान’ दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ उदय प्रताप सिंह ने व संचालन अभय सिंह निर्भीक ने किया। सुशील दुबे, मुकुल महान, हसीब सिद्दीकी, शिव सरन सिंह, मुकेश बहादुर सिंह व स्माइलमैन सर्वेश अस्थाना ने अपने संस्मरण साझा किए।
सम्मान के उपरांत सरला शर्मा की वाणी वन्दना से प्रारंभ हुए काव्य समारोह में अरविंद झा, डॉ शोभा त्रिपाठी,सरोज बाला, कीर्ति अवस्थी, निशा सिंह, वर्षा श्रीवास्तव,रेनु द्विवेदी, क्षितिज कुमार, संतोष सिंह, सुभाष रसिया, पंकज प्रसून, विपिन मलीहाबादी,जितेंद्र कुमार, केवल प्रसाद सत्यम,योगेंद्र कुमार, अमित अवस्थी, अनुराग मिश्र, अर्चना सिंह, चंद्रशेखर वर्मा, सुजीत द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।