बिधवा तारावती का 27 फरवरी से आमसभा के साथ धरना प्रदर्शन की चेतावनी , समर्थन में जिलाप्रशासन को कांग्रेस पार्टी ने भी दिया अल्टीमेटम

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) थाना क्षेत्र के सिंदूर ग्राम पंचायत के टोला धरतीडॉड में लंबे समय से पावर ग्रिड द्वारा घर और जमीन का मुआवजा न देने और बिधवा महिला द्वारा सरकार को 600 बार पत्र लिखने तथा राष्ट्रपति से इच्छामृतु की माँग कर सुर्खियों में आई तारावती देवी ने एक पत्र जिलाधिकारी को पुनः भेजकर न्याय में देरी के कारण आगामी 27 फरवरी से बखरीहवा तिराहे पर पहले आमसभा औऱ शाम तक लम्बित मामले में करवाई न होने की दशा में उसी दिन से विशाल धरना प्रदर्शन औऱ आगे परिस्थितियों के अनुसार आमरण अनशन की चेतावनी दी है। बिधवा महिला के इस पत्र के समर्थन में एक पत्र कांग्रेस पार्टी के पूर्व पीसीसी सदस्य वीके मिश्रा ने भी जिलाधिकारी सोनभद्र एस राजलिंगम को भेज कर महिला तारावती द्वारा आयोजित कार्यक्रम आमसभा , धरना , प्रदर्शन, और आमरण अनशन के समर्थन की घोषणा की है। इसबाबत वीके मिश्रा ने बताया कि जिलाप्रशासन के पास पर्याप्त समय है लेकिन पीड़ित महिला तारावती लगभग 20 वर्षो से पीड़ा झेल रही है । जिलाधिकारी अगर समय रहते पीड़िता को मुआवजा आदि का वितरण करा देते है तो शायद यह कार्यक्रम स्थगित किया जा सकता है। अन्यथा महिला की पूरी लड़ाई काग्रेस का एक एक कार्यकर्ता अंतिम समय तक लड़कर बिधवा को न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध है।

Translate »