—अनिल बेदाग—
मुंबई : पीएसजे मीडिया विज़न एक ऐसा मीडिया हब है जहाँ टीवी और फ़िल्मी दुनिया से संबंधित सभी काम होते हैं। पीएसजे मीडिया फ़िल्म मेकिंग, टीवी शोज़, म्यूज़िक विडियो, शोर्ट फ़िल्म, कॉर्पोरेट फ़िल्म, ऐड फ़िल्म, डोकुमेंटरी फ़िल्म और वेब सीरिज़ बनाने में अपनी खास पहचान रखता है। यह कंपनी प्रोफेशनल्स की एक मजबूत और अनुभवी टीम के द्वारा मैनेज होती है। इस टीम में ऐसे लोग मौजूद हैं जो क्रिएटिविटी, टीचिंग, प्री और पोस्ट प्रोडक्शन, म्यूज़िक, वीएफ़एक्स और पी आर में एक्सपर्ट हैं।
पीएसजे मीडिया के फाउंडर तीन भाई प्रत्यूष, सुमित और जय हैं। इन लोगों की टीम ने कई टीवी शोज़ और फीचर फ़िल्मों का काम कामयाबी से कम्प्लीट किया है। इनकी टीम में फ़िल्म डिविज़न के हेड मशहूर निर्माता निर्देशक के सी बोकाडिया के पुत्र प्रमोद बोकाडिया हैं जबकि कमर्शियल हेड स्मिता पाण्डेय, क्रिएटिव एडवाइजर रूपा दास और अकेडमी हेड शिवांगी बाजपाई हैं। जय मिश्रा कहते हैं कि हमारी कम्पनी का विजन क्रिएटिविटी को सेलेब्रेट करना है। हम मनोरंजन इंडस्ट्री में अपना एक ब्रांड बनाना चाहते हैं और अपने हर काम को बहुत वैल्यू देते हुए कम्प्लीट करते हैं। हमारी कम्पनी का विज़ल यह है कि हम नई प्रतिभाओं को मौका दें, उन्हें अपना टैलेंट दिखाने के लिए एक प्लेटफोर्म मुहैय्या करवाएं। हमारा मिशन नए टैलेंट को प्रोमोट करना है। इस बैनर तले एक मराठी फिल्म पिंगा अंडर प्रोडक्शन है। डीडी के लिए श्रीजय, योग यात्रा जैसे कई शोज़ बना चुकी कंपनी क्राइम स्टोरीज भी प्रोड्यूस कर चुकी है। फ़िल्मी परिंदे नामक वेब शो के 50 एपिसोड और सफ़र ए सिनेमा जैसे शोज़ बना चुकी कम्पनी पान राज और लुकमान ए हयात की ऐड फ़िल्में भी बना चुकी है। इस तरह देखा जाए तो पी एस जे मीडिया विज़न प्रोडक्शन, पोस्ट प्रोडक्शन और फ़िल्म अकेडमी के क्षेत्र में एक उभरता हुआ नाम है।