समर जायसवाल –

दुद्धी – आज कोतवाली में महाशिवरात्रि को लेकर पीस कमेटी की बैठक कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जहाँ महाशिवरात्रि के दिन आयोजित होने वाले मेले व भीड़ भाड़ को लेकर चर्चा की गई ।

तथा बाजार में लगने वाले जाम को लेकर व महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाले महादेव व माता पार्वती की झाकियों के दौरान होने वाले असुविधाओ पर चर्चा की गई और उसके निस्तारण करने का आश्वाशन दिया गया। वही नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी ने नगर में साफ सफाई व अन्य समस्याओं के भी समाधान का आश्वासन दिया। वही प्रभारी निरीक्षक ने लोगो से महाशिवरात्रि पर्व को आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने के लिए अपील की। वही प्रबुद्ध जनों ने भी अपने अपने वक्तव्य को रखा। इस दौरान एस एस आई वंशनरायन यादव, बार संघ अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, दिनेश अग्रहरी, डॉ लवकुश प्रजापति, भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरी, कन्हैया लाल अग्रहरी, राफे खा के साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal