शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- पिछले वर्ष की भांति गत वर्ष भी पांच दिवसीय नौ कुडिंय गायत्री महायज्ञ एंव प्रज्ञापुराण कथा का आयोजन विकास खण्ड घोरावल के नोनी गांव में बडे धूमधाम से शिव हनुमान मंदिर के प्रांगण में किया जा रहा है। जिसमें रविवार को सुबह गांजे बांजे के साथ यज्ञ प्रांगण से 111 कलश माताओं एवं बहनों के द्वारा निकालकर नोनी, सरवट होते हुए औराही से यज्ञशाला में चार किमी०की पदयात्रा के बाद पहुंचा। यज्ञ समिति के सदस्य बासुदेव यादव ने बताया कि गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार उत्तराखंड से आचार्य गौरिश पांडेय के साथ अन्य लोगों का आगमन हो रहा है

जिसमें प्रतिदिन सुबह 6बजे से 7बजे तक योग व्यायामशाला का भी आयोजन किया जाएगा और इस यज्ञ स्थल में प्रतिदिन 8बजे से 12बजे तक निशुल्क पशुमन सिंमत संस्कार, अन्नप्राशन, विद्यारंभ,नामकरण, मुडंन, जन्मदिवस, दीक्षा तथा उपस्थित लोगों को प्रसाद व भोजन वितरित किया

जाऐगा। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, अपना दल एस के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह,छोटू पटेल, प्रसन्न पटेल, रामदौर सिंह, ओंकारनाथ सिंह, पारसनाथ,रामेश्वर,परमेश्वर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कलशयात्रा मे शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal