
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी।वन रेंज में तैनात वनकर्मी की रविवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मामले की सुचना पर बभनी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजने की तैयारी में जुटी है।
वन क्षेत्र बभनी में अर्दली पद पर तैनात वनकर्मी परमानन्द विश्वकर्मा 56 पुत्र मोती विश्वकर्मा की रविवार की सुबह अचानक मौत हो गयी। वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा ने बताया कि वह बभनी रेंज में वर्ष 2011 से अर्दली के पद पर कार्यरत थे। मृतक मरवटिया उपाध्याय, थाना बलुवनी, जिला देवरिया के रहने वाले थे । सुबह के लगभग 7 बजे दैनिक काम से निवृत होकर चाय पीने जा रहे थे कि अचानक उल्टी शुरू हुआ। वनकर्मियों द्वारा तत्काल बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया।जहां उपचार के दौरान मौत हो गयी। मामले की सुचना परिजनो व बभनी पुलिस को दे दिया गया है। मौके पर पहुचे उपनिरिक्षक संजय पाल ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal