पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल ने नेमना गावँ में लगाया जनचौपाल

— पुलिस कम्युनिटी के तहत बच्चों को साइकिल, बैग और गरीबो में बाटे कम्बल

रामजियावन गुप्ता/ बीजपुर(सोनभद्र) पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर पीयूष श्रीवास्तव ने शनिवार को आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र नेमना गांव के छत्तीसगढ़ सीमा से सटे नवटोला के उच्च प्राथमिक विद्यालय में जनचौपाल लगा ग्रामीणों की जनसमस्याओं को सुना।कार्यक्रम का शुभारंभ आईजी पीयूष श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित के बाद दीप प्रज्वलित कर किया उसके बाद ग्राम प्रधान सीताराम ने उपस्थित अतिथिजनो का माल्यार्पण कर स्वागत किया।कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के माध्यम से अतिथिजनो का स्वागत

किया।आईजी ने 104 बच्चो को स्कूल बैग,40 मेधावी बच्चों को साईकल एवं 100 गरीब असहाय वृद्धों को कंबल वितरण किया।जनचौपाल में आईजी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओ से निजात दिलाने के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा।ग्रामीणों ने आईजी को बताया कि आदिवासी क्षेत्रों में बिजली व पानी की बड़ी समस्या है ग्रामीण फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर है जिससे तरह तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे है जिससे वो असमय मौत के गाल में समा रहे है।आईजी ने ग्रामीणों को कहा कि पुलिस आपकी सदैव मदद करती आई है किसी भी तरह की समस्या हो तो निसंकोच स्थानीय पुलिस को बताएं ग्रामीणों को डायल 112 की भी जानकारी दी गयी व स्थानीय पुलिस के मोबाइल नम्बर ग्रामीणों को बांटे गए।

आईजी ने चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के आसान उपाय बताते हुए कहा कि अब कोई भी अपने मोबाइल से ही फार्म भर कर आसानी से चरित्र प्रमाण पत्र बनवा सकता है या फिर स्थानीय थाने की मदद से निशुल्क फार्म भर सकता है।आईजी ने ग्रामीणों से स्वच्छ भारत अभियान के तहत घरो में बने शौचालयों की जानकारी लेकर ग्रामीणों से अपील कर कहा की ज्यादा से ज्यादा लोग शौचालयों का प्रयोग करे साथ ही आईजी ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर जोर देते हुए कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाओ खूब पढ़ाओ।महिला हेल्पलाइन 1090 की भी विस्तार से जानकारी दी गयी।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक सुरेंद्र सिंह ने किया।

इस मौके पर सीओ दुद्धी संजय वर्मा,सीओ ओबरा भास्कर वर्मा,प्रभारी निरीक्षक बीजपुर एसबी यादव,प्रभारी निरीक्षक बभनी अविनाश चंद्र सिन्हा,पुलिस बल व पीएसी बल के जवान,ग्रामीण रामप्रताप जायसवाल, रामधनी,रामभजन,सुरेंद्र अग्रहरि,लक्ष्मी क्सेरा,रामचन्द्र,रविन्द्र नाथ,सुरेंद्र सिंह,रामसंजीवन,सुजीत दुबे,राकेश कुमार,अजय सिंह,ज्वाला प्रसाद के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Translate »