रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) शनिवार को छत्तीसगढ़ सीमा के नजदीक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों रजमिलान व नेमना के घने जंगलों में सामाजिक समरसता के लिए पुलिस बल के साथ पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव ने कांबिग कर शांति का संदेश दिया।रजमिलान स्थित दनुआ के घने जंगलों में कांबिग के दौरान आईजी ने जंगलो में अपने पशु चरा रहे चरवाहों से बातचीत की व उनका हालचाल जाना वही रास्ते मे बने घरो में जाकर ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना।कांबिग के दौरान आईजी ने ग्रामीणों से कहा कि किसी तरह की आपराधिक घटना की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दे जिससे समय रहते समस्या से निपटा जा सके क्षेत्र में अगर कोई अंजान व्यक्ति दिखे तो तत्काल सूचना पुलिस को दे सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
पुलिस सदैव आप लोगो के साथ रहेगी।आईजी के तेवर देख असमाजिक तत्व भूमिगत हो गए।कांबिग के दौरान आईजी ने ग्रामीणों से मित्रवत व्यवहार कर ग्रामीणों का दिल जीत लिया जिससे ग्रामीणों में पुलिस के प्रति एक नया जोश भर आया उस दौरान ग्रामीणों के चेहरे पर काफी उत्साह नजर आया।काबिंग में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय वर्मा,क्षेत्राधिकारी ओबरा भास्कर वर्मा,प्रभारी निरीक्षक बीजपुर एसबी यादव,प्रभारी निरीक्षक बभनी अविनाश सिंहा, पीएसी बल व काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।