अजीत रावत को भारतीय जनता पार्टी का जिला मंत्री बनाए जाने पर आरएसएम में खुशी की लहर

सोनभद्र।जिला मंत्री बनने के बाद कॉलेज में प्रथम आगमन पर शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अजीत रावत जी को माला पहनाकर एवं गुलदस्ते भेंट कर भव्य स्वागत किया।अपने स्वागत भाषण में राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि श्री रावत जी ने मेहनत एवं लगन से जनसेवा करके जिले के लोगों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।आज अजीत रावत जैसे युवा एवं तेजतर्रार नेताओं की जरूरत है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विजय राम पांडे जिला मंत्री दिवाकर सिंह एवं क्रीड़ा सचिव श्री सुनील कुमार राव ने संयुक्त बयान में कहा कि दलित परिवार में जन्मे अजीत रावत जी नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज में दो बार सभासद एवं भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष रहे। उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा एवं जमीनी स्तर पर की जा रही जनसेवा का ही परिणाम है कि उन्हें भाजपा की मुख्यधारा से जोड़ कर जिला मंत्री का गरिमामय पद दिया गया है।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता अशोक कुमार, अनिल पासवान, सुरेश चंद कनौजिया, सूर्यदेव राम, प्रेम सिंह पटेल, राकेश चंद शुक्ला, रत्ना, अर्चना सिन्हा, सुजाता सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, राजेश, कुमार और दिनेश कुमार इत्यादि शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Translate »