रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन को सस्टेंड गुड परफ़ोर्मेंस के लिए वर्ष 2018-19 का बिजनेस एक्सिलेन्स पुरस्कार प्राप्त होने से रिहंदवासियों में खुशी की लहर व्याप्त है । यह पुरस्कार रायपुर में आयोजित एनटीपीसी इंटरनेशनल ओ एंड एम कान्फ्रेंस आईपीएस 2020 में एक समारोह के दौरान एनटीपीसी के रिजनल डाइरेक्टर के एस राजीव एवं रिहंद स्टेशन के मुख्य महाप्रबंधक बालाजी आयंगर ने संयुक्त रूप से यूनियन एनर्जी मिनिस्टर आर के सिंह द्वारा चालू वर्ष 2020 के माह फरवरी की 13 तारीख को प्राप्त किया। रिहंद स्टेशन को बिजनेस एक्सिलेन्स एवार्ड लगातार दूसरी बार प्राप्त हुआ है । इसका श्रेय मुख्य महाप्रबंधक श्री आयंगर ने रिहंद स्टेशन के अधिकारियों एवं कर्मचारी के कठिन मेहनत, परिश्रम, लगन एवं ईमानदारी को दिया है । उन्होने आशा व्यक्त की है कि रिहंद के कर्मियों का इस तरह का योगदान आगामी दिनों में भी बरकरार रहेगा ।
समारोह के दौरान मुख्य रूप से यूनियन इनर्जी मिनिस्टर आर के सिंह, ज्वाइंट डाइरेक्टर पावर मिनिस्ट्री वी के देवंगन, एनटीपीसी के सीएमडी गुरदीप सिंह आदि के साथ-साथ एनटीपीसी के विभिन्न स्टेशनों के अन्य अधिकारीगण शामिल थे ।