सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय) सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 10 फरवरी सोमवार की सुबह घर से काम करने के लिए निकला तिलौली गाँव निवासी राज कुमार जिसके बाद से घर नहीं पहुंचा था।उसके परिवार वालों के काफी खोज बीन करने के बाद भी पता नहीं चल लग पाया।तब परिजनों ने मजबूर हो कर 13 फरवरी बुधवार को राज कुमार की पत्नी दुर्गावती ने सदर कोतवाली आ कर इसकी लिखित सुचना पुलिस को दी पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए राज कुमार कि खोज बीन मे लग गई आज शुक्रवार की सुबह जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंच कर चिकित्सको को उक्त व्यक्ति की फोटो दिखा कर जानकारी प्राप्त किया तो चिकित्सको ने बताया कि यह व्यक्ति लगभग चार से पाँच दिन पहले कोई मार पीट मारकुण्डी मे फेक दिया था लावारिस के रुप मे आया है पुरुष वार्ड इलाज चल रहा उसके बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति के परिजनों को तत्काल सुचना दिया।वही सुचना मिलने ही परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तो देखा कि राज कुमार का इलाज न कर उसका हाथ पैर बाध कर वार्ड के बाहर परिषर मे सोते हुए पाया जिसकी हालत अभी तक ठीक नहीं है।परिजनों ने चिकित्सको पर इलाज मे लापरवाही का आरोप लगाया है आपको बताते चलें कि सोमवार की सुबह 7 बजे राजा नाम के व्यक्ति के साथ जो चूर्क का निवासी हैं गिट्टी बालू के सिलसिले में राज कुमार को अपने साथ ले गया था जिसके बाद से वह घर वापस नहीं था।वहीं पुलिस ने पीडिता के लिखित शिकायत के बाद पुलिस द्वारा अभी मुकदमा पंजीकृत नही किया गया जिससे परिजनों ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर किया। वही पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल में पाच दिन से गायब व्यक्ति राज कुमार का इलाज चल रहा है। गायब व्यक्ति राजकुमार के स्वस्थ हो जाने के बाद उसके बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।