सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय) सदर कोतवाली क्षेत्र के तिलौली गांव निवासी दुर्गावती पत्नी राजकुमार ने राबर्टसगंज कोतवाली में जाकर एक किता तहरीर देकर अपने पति के चार दिन से घर वापस नहीं आने की बात कही दुर्गावती ने सदर कोतवाली में बताया कि हमारे पति 10 फरवरी सोमवार को सुबह 7:00 बजे चूर्क निवासी राजा पुत्र राधेश्याम कोल हमारे घर पर मोटरसाइकिल से आया और बालू ,गिट्टी गिराने के लिए लेकर मोटरसाइकिल पर बैठाकर राबर्ट्सगंज ले गए परंतु उसके बाद से हमारे पति उस दिन से पुनः घर वापस नहीं आए

हम लोगों ने काफी इंतजार किया और रिश्तेदारों के यहां जा करके मोबाईल फोन से पता किया परंतु उनका कहीं पर भी कोई पता नहीं चला। आज गुरुवार को दुर्गावती ने सदर कोतवाली में तहरीर के माध्यम से अवगत कराया है वही कोतवाली इस्पेक्टर मिथिलेश मिश्रा ने पूरे मामले में जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का पीडिता भरोसा दिलाया हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal