गौतमबुद्धनगर।थाना बीटा-2 पुलिस टीम द्वारा सूचना के आघार पर थाना बीटा-2 क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को रोकने
का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में पुरस्कार घोषित अपराधी रोहित उर्फ जीवा घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। मौके से एक अन्य बदमाश फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में धोखाधडी, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के 09 अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था। इस सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. रोहित उर्फ जीवा निवासी सलारपुर थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी
1. 01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित, 01 खोखा कारतूस।
2. 01 मोटरसाइकिल।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal