डाला। चौकी क्षेत्र के बैष्णो देवी मंदिर व बग्घानाला के पास मंगलवार की रात्रि एक घंटे के भीतर अलग अलग दो सड़क दुर्घटनाओं मे दो ब्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डाला पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और घायलों को इलाज हेतु चोपन सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया।बताते हैं कि पहली घटना बैष्णो मंदिर के पास बाईक सवार के अपने बाईक से मनोज बैठा (40) वर्ष पुत्र मुकुनदल बैठा निवासी डाला चढ़ाई मंगलवार की देर रात्रि नौ बजे चोपन की तरफ से अपने घर डाला चढ़ाई जा रहा था कि डाला बैष्णो मंदिर के पास पंहुचते ही अज्ञात वाहन के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।सुचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए चोपन सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया जहां पंहुचते ही चिकित्सकों ने घायल मनोज को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर वाहन के तलाश में जुट गई ।दूसरी घटना बग्घानाला ओवर ब्रिज पुलिया पर दो कार सवारों मे आमने सामने भिड़त हो गए। बिन्धनगर सिगरौली निवासी युवक अपने घर से किसी कार्य हेतु रावर्टसगंज की तरफ जा रहे कार सवार में गौरव सिंह उम्र 3 2 वर्ष , राकेश सिंह उम्र 34 वर्ष प्रभाकर सिंह उम्र 33 वर्ष और दूसरी कार मे डाला बैष्णो मंदिर निवासी प्रवीण कुमार जायसवाल उम्र 34 वर्ष सिंह चोपन से अपने घर जा रहा था की घर से कुछ दूर पहले ही बग्घानाला ओवर ब्रीज पर पहुचते दोनो कार आमने सामने तेज रफ्तार मे टक्कर हो गई, कार दुर्घटना मे दोनो कार में एयरबैग खुल जाने की वजह से दोनो कार के कुछ लोग सुरक्षित हो गए, कार आमने समाने टक्कर होने से मुख्य मार्ग पर जाम लग गया, दुर्घटना की सूचना अन्य वाहन चालकों ने पीआरबी बैन को दी, सूचना पाकर पहुची पीआरबी पुलिस ने एक कार सवारों को चोपन सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया और दूसरे कार मे फसें प्रवीण कुमार जायसवाल को निकाल कर राहगीरों ने चोपन सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत मामूली रूप से घायल राकेश सिंह को अस्पताल से छुट्टी है और गौरव सिंह व प्रभाकर सिंह को ट्रामा अस्पताल रेफर कर दिया जहां इलाज के उपरांत गौरव सिंह बुद्धवार की देर साय मौत हो गई ,प्रवीण कुमार जायसवाल को चोपन सामुदायिक अस्पताल से निजि अस्पताल रावर्टसगंज ले जाया गया। घटना के कुछ देर बाद पहुंची चोपन पुलिस ने कार को कब्जे मे लेकर बग्घानाला ओबरब्रीज पर लगे जाम को खुलवाया।