जन जातिय समुदाय के शक्तिकरण के प्रोत्साहन की होगी पहल
वनोपज जड़ी-बूटी संग्रहण प्रसंस्करण एवं विपणन पर होगी चर्चा
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर ब्लाक सभागार में शुक्रवार 14 फरवरी को वन निगम द्वारा प्रधानमंत्री वन धन योजना अंतर्गत जनजातीय समुदाय के शसक्तीकरण के प्रोत्साहन हेतु लघु वनोपज संग्रहण प्रसंस्करण एवं विपणन आदि के संबंध में वन निगम रेणुकूट द्वारा जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सुबह 11:30 से किया गया है ।इस आशय की जानकारी देते हुए प्रभागीय विक्रय प्रबंधक वी.के. सिंह ने बताया कि बैठक में जिला अधिकारी वन विभाग एवं वन निगम के अधिकारियों, विधायक दुद्धी एवं बी.एच.यू के काय चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष एवं द्रव्य गुण विभाग आई.एम.एस. बी.एच.यू भी विशेषज्ञ के रूप में मौजूद रहेंगे उन्होंने कार्यशाला में अधिक से अधिक जनजातीय लोगों के प्रति भाग की अपील की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal