रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)जरहा वन रेंज क्षेत्र के ग्राम सभा जरहा के टोला बघाड़ू में राख समतलीकरण को लेकर पोकलेन से पहाड़ को काटकर मोरम ऊपर से फैलाया जा रहा है जो की यह नियम विरुद्ध है।यह कार्य स्थानीय एक ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है इस राख समतलीकरण को लेकर ढोने वाले वाहनों से ग्रामीण सड़के भी उखड़ गई है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश ब्याप्त है। ग्रामीणों ने कांग्रेस के पूर्व पीसीसी सदस्य उप्र बीके मिश्र को विडियोग्राफी व फोटो दिखाकर मौका-ए-वारदात का स्थलीय निरीक्षण करवाया।श्री मिश्रा ने उक्त प्रकरण में वन विभाग के उच्चाधिकारियो से जाँच कर कार्रवाई किए जाने की मांग किया है साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि इस ठेकेदार के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही नहीं हुई तो वन रेंज जरहा के आफिस का अनिश्चितकालीन घेराव , धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा।ग्रामीणों की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए कांग्रेस के पूर्व पी सी सी सदस्य मिश्र ने ग्रामीणों को कार्यवाही के लिए अश्वस्त करते हुए बताया कि जरहा के टोला बघाड़ू में राख समतलीकरण से किए जा रहे कार्य अबैध रूप से पहाड़ को मशीनों द्वारा काटकर वन के सौन्दर्यता को कुरूप कर रहे है वही पर्यावरण प्रदूषण पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है।
श्री मिश्रा ने कहा कि ठेकेदार द्वारा इस कार्य को कराने के लिए भारी भरकम राशि का ठीका भी दिया गया है जिसे दूर दराज से मिटटी लाकर राख के ऊपर फैलाया जाना है लेकिन ठेकेदार सभी नियम कानून की धज्जीयां उड़ाते हुए धड़ल्ले से समीप के वन पहाड़ को उजाड़ कर भारी भरकम लाभ ले रहा है । उन्हों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा नही है कि यह सब काम स्थानीय वन कर्मियों से छिपा है इनकी भी संलिप्तता इस कार्य को देखने से साफ जाहिर हो रहा है बताया जाता है कि मोरम वाले इस पहाड़ की खुदाई का कोई परमिशन भी ठेकेदार के पास नही है आखिर यह कार्य ठेकेदार द्वारा धड़ल्ले से कैसे कराया जा रहा है लोगो के समझ से परे है। इस कार्य से ग्रामीणों के सामने उठ रही समस्या को लेकर मिश्र ने जाँच कर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग प्रभागीय वनाधिकारी रेनुकूट से किया है।उन्हों ने कहा कि अगर जल्द ग्रामीणों की समस्या को लेकर दोषियों पर कार्रवाई नही की गई तो जल्द ही इसके बिरुद्ध धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।इस बाबत जब प्रभागीय बनाधिकारी रेनुकूट से पक्ष लेना चाहें तो फोन रिसीव नही हुआ।