कोल माइन्स की समस्याओं से सांसद ने केंद्रीय कोयला मंत्री को अवगत कराया

सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय) राबर्टसगंज संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद पकौड़ी लाल कोल ने कोयला मंत्री के नाम पत्र लिख कर केंद्रीय कोयला मंत्री भारत सरकार प्रहलाद जोशी को कोल माइंस में कई समस्याओं को लेकर पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया है कि कोयला व खान मंत्रालय मे परामर्शदात्री समिति की बैठक दिनांक 10 फरवरी को संपन्न के बारे मे सुझाव देने हुए कि कोयला खदानों में कार्यरत कर्मचारियों को उच्च गुणवत्ता के हेलमेट ,माइनिंग शूट, हैंडग्लोब्स, रेनकोट ,सेफ्टी बेल्ट उपकरण सुरक्षा प्रदान की जाए।वही कोयला खदानों में उच्च स्तरीय ब्लास्टिंग की जाती है जिससे कर्मचारियों के ऊपर उक्त ब्लास्टिंग से कर्मचारियों के शक्ति काफी प्रभाव पड़ता है

तथा इसके आसपास ग्रामीणों के मकानों में दरारें एवं क्षति पहुंचती है।जिससे खदानों के अंदर बनने वाले रोड चौड़ाई में बनाए जाएं व मानक के अनुरूप रहे जिससे गाड़ियों के पलटने और टकराने की दुर्घटनाएं ना हो जिससे हमारे संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत स्थित नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड की कोयला खदानों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से ड्रोन कैमरा से निगरानी कराई जाए।खदानों में वह भी कार्य में लगे निजी कंपनियों द्वारा मानक के अनुसार मिट्टी की ऊंचाई एवं चौड़ाई रखी जाए जिससे खदानों से निकलने वाली मिट्टी के फिसलने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके तथा मिट्टी पर तैयार होने वाले पौधों की पर्यावरण को बचाने के लिए रोपण कराई जा सके खदानों के सुरक्षा हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियमित तकनीकी प्रशिक्षण कंपनी लेवल पर तथा नजदीकी स्थित माइनिंग इंजीनियरिंंग संस्थान आईआईटी में प्रशिक्षण कराया जाए,कोयला खदानों के अंदर चलते फिरते अस्पताल चिकित्सा वैन ब्लड प्रेशर एवं अन्य गंभीर बीमारी के उपचार कार्यस्थल पर मुहैया कराया जाए,खदानों की मशीनें उपकरण जो पुराने हो चुके हैं उन्हें तत्काल हटाया जाए व नई तकनीकी मशीन का प्रयोग किया जाए
कोयला की खोज में लगी कंपनी सीएमपीडीआई को निर्देशित किया जाए कि मशीन के पास गड्ढा पानी के लिए बनाया जाता है जिससे ड्रिलिंग हेतु माल और अन्य केमिकल खोले जाते हैं गड्ढे खुले छोड़ने से पालतू एवं जंगली पशु और जानवर पानी पीने के कारण मरने और बीमार पड़ने की संभावना बनी रहती है,वही कोयला की खोज में लगी कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीएमपीडीआई की मशीनों पर कुशल इंजीनियर ना रहने से दुर्घटनाओं की संभावनाएं हर पल बनी रहती हैं मशीनों की संख्या और डिग्री होल्डर इंजीनियर की डिग्री और नियुक्ति की सूची उपलब्ध कराई जाए, संचालित खदानों के सुरक्षा हेतु खदानों के चारों तरफ सुरक्षा दीवार का निर्माण कराया जाए,
नदी नालों के समीप रखे जा रहे हैं मठ को संरक्षित करने के लिए सुरक्षा दीवार का निर्माण कराने की कोयला मंत्रालय से मांग किया है।

Translate »