सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय) रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी द्वारा चोपन चुनार रेल खंड उ0म0रे0 विद्युतीकरण का वीडियो कांफ्रेंसिंग से किये ।उद्घाटन के दौरान राबर्टसगंज संसदीय क्षेत्र के सांसद पकौड़ी लाल कोल ने पत्राचार के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री पियुष गोयल भारत सरकार को अवगत कराना है कि चोपन से चुनार 103 कि0मी विद्युतीकरण का शुभारंभ दिनांक 8 फरवरी को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी द्वारा बेंगलुरु से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया था।
उ0म0रे इलाहाबाद द्वारा चुनार जंक्शन और सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। उस दौरान चुनार जंक्शन पर सांसद राज्य सभा सासंद राम शकल व मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल और सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर सासंद पकौड़ी लाल कोल को विद्युत इंजन को हरी झंडी दिखाये। कार्यक्रम की सूचना उमरे इलाहाबाद द्वारा दी गई थी। श्री कोल ने इस पर ऐतराज जताते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अवगत कराना है कि चुनार जंक्शन पर रेलवे मंडल के रेल प्रबंधक एडीआरएस एवं कई वरिष्ठ अधिकारी विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता, उप मुख्य अभियंता तथा दर्जनों रेल अधिकारी उपस्थित रहे, लेकिन राबर्टसगंज रेलवे स्टेशन जो कि सोनभद्र जिला मुख्यालय का प्रमुख स्टेशन है पर एकमात्र मुख्य वाणिज्य प्रबंधक को भेजा गया ।वही सासंद ने कहा कि मेरे साथ आयोजित कार्यक्रम में जिले के तीनो विधायक भूपेश चौबे, संजीव गौड, अनिल मौर्य कार्यक्रम में मौजूद थे, तथा भारी संख्या में क्षेत्रीय दलों के साथ-साथ हरिजन आदिवासी आए हुए थे जो कि प्रधानमंत्री मोदी जी के निर्देशन में आप द्वारा रेलवे के क्षेत्र में किए गए कार्यों की उपलब्धि रेल राज्य मंत्री के दिए गए लाइव भाषण के द्वारा सूनना चाहते थे उक्त उन्होंने यहां हमारे स्टेशन पर कोई भी लाइव वीडियो की व्यवस्था नहीं की। जबकि चुनार जंक्शन, नई दिल्ली, बेंगलुरु से सीधा लाइव प्रसारण किया गया था। इसके अतिरिक्त रावर्टसगंज पर गाड़ी के पहुंचने का समय 2:30 बजे का समय निर्धारित किया गया था और यह गाड़ी 3:45 बजे पहुंची जिससे काफी लोग कार्यक्रम को बीच में छोड़कर ही चले गए।सासंद ने उठाए गए उक्त बिंदुओं पर उत्तर मध्य रेलवे से रिपोर्ट मांग कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माग किया है।