वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक नृत्य से छात्राओं ने अतिथिओं का मोहा मन।

समर जायसवाल –

दुद्धी – भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी में आज वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन हुआ जहाँ आज के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ पी एन डोंगरे, डॉ हेमंत कुमर निराला विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान व प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार व अन्य अतिथियों ने वीणावादिनी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ततपश्चात मुख्य व विशिष्ट अतिथि सहित अन्य अतिथियों का माल्यर्पण व बैज अलंकरण कर सम्मानित किया गया। वहीं वार्षिक समारोह के अवसर पर महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की।प्रस्तुति से अतिथियों का मन मोह लिया। आज वार्षिकोत्सव के अवसर पर विभिन्न प्रकार के खेलों में प्रतिभाग किये कालेज चैंपियन छात्रा वर्ग में पूनम एम ए फर्स्ट सेमेस्टर व उप चेम्पियन मनशी रही व चैम्पियन छात्र वर्ग में राजन कुमार, चन्द्र प्रताप व उप चैम्पियन यामीन खान, बाल गोविंद रहे जिन्हें शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त किए व सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र छात्रओं को शील्ड व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।


वही डॉ प्रभात पांडेय, डॉ जगजीत सिंह, डॉ मिथलेश कुमार गौतम व संतोष सिंह के द्वारा मनौती व अंधविश्वास को लेकर जागरूकता हेतु नाट्य कला का प्रदर्शन किया गया।


इस दौरान डॉ रामजीत यादव, डॉ रामसेवक यादव, डॉ मिथलेश कुमार गौतम, डॉ विवेकानंद, डॉ राकेश कन्नौजिया,डॉ अजय कुमार, जिलाप्रचारक ओमप्रकाश जी , डॉ लवकुश प्रजापति, उमेश कुमार गुप्त, मृत्युंजय यादव, अजय कुमार श्यामा, नंदबिहारी, संतोष सिंह, एस आई प्रेमशंकर मिश्रा, छात्र संघ अध्यक्ष राजीव मौर्य, महामंत्री रजत राज, सहित काफी संख्या में छात्र छात्राएं व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Translate »