एसएचओ शैलेश राय पुलिस कम्युनिटी के पथ पदर्शक थे यह कहना अतिश्योक्ति नही होगी -अखिलेश भटनागर

अनपरा एसएचओ शैलेश राय की भाव भीनी विदाईअनपरा सोनभद्र।एसएचओ शैलेश राय पुलिस कम्युनिटी के पथ पदर्शक थे यह कहना अतिश्योक्ति नही होगी उक्त उदगार वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश भटनागर ने अनपरा थानाध्यक्ष के भावभीनी विदाई समारोह में कही।बताते चले कि अनपरा एसएचओ शैलेश राय का तबादला ओबरा एसएचओ के पद पे होने पे क्षेत्रीय लोगो द्वारा भव्य विदाई देने के लिए थाना परिसर में उमडा जन सैलाब। प।विदाई समारोह का आयोजन अनपरा थाना परिसर में किया गया। जिसमें क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।आपको बताते चले के शैलेश राय 20 महीने तक अनपरा एसएचओ रहे।सहज सरल और सौम्य स्वाभाव के शैलेश राय के विदाई समारोह में मानो पुरे अनपरा की जनता उमड़ पड़ी।ढोल नगाड़ों से जनता नाचते गाते उनकी ऐतेहासिक और भव्य विदाई की।वरिष्ठ बीजेपी नेता जगदीश बैसवार ने कहा के 20 माह के कार्यकाल में मुझे लगा ही नही के शैलेश राय एसएचओ हैं।इनका व्यवहार अमीर से लेकर गरीब तक के लिये एक समान था।इनके सौम्य स्वाभाव ने सभी का दिल जीत लिया था।इस विदाई समारोह मे बीजेपी नेता के सी जैन, अजीत सिंह कंग,आर डी सिंह,,बालकेश्वर सिंह हरदेव सिंह,विश्राम बैसवार,फिरतु यादव,प्रमोद शुक्ला,संजय पाठक,मनोज देवगन,आशीष मिश्रा,कृष्णा सिंह,कुंदन सिंह,कुशाग्र मिश्रा,रेनुसागर चौकी इंचार्ज कुमार संतोष,एसएसआइ सर्वानन्द यादव,एसआइ तिरसु यादव,छोटूराम,राम भुवन यादव,सरफराज खान,हृदय लाल,पंकज कुशवाहा,नेहा गुप्ता, उर्मिला,कांस्टेबल राजेश सिंह,प्रेम शंकर तिवारी ,प्रेमशीला ,सहित समस्त थाने के स्टाफ मौजूद थे ।संचालन चन्द्रमौलि मिश्रा ने की।

Translate »