सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय) चोपन विकास खण्ड के पनारी ग्राम पंचायत में सोलर वितरण मे बडे पैमाने पर गोल माल होने की शिकायत ऋषि कांत त्रिपाठी ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय मे डीएम एस राज लिगंम से अवगत कराया है कि ग्राम पंचायतों में वितरण किए जा रहे सोलर सिस्टम में व्यापक स्तर पर बंदर बाट करते हुए पात्रों की अनदेखी कर अपात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है। यहां तक कि 50 से 60% सोलर आपूर्ति सिर्फ कागजों पर ही दिखा कर जिम्मेदार लोग सरकारी खजाने को लूट रहे हैं। वहीं डीएम एस राज लिगंम से चोपन विकास खण्ड के पनारी ग्राम पंचायत में किए जा रहे सोलर आपूर्ति की जांच कराने की माग करते हुए सोलर आपूर्ति में किए जा रहे भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच की माग की।