बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
शिक्षक ,शिक्षामित्र व अनुदेशकों को किया गया शामिल
स्थान ब्लाक संसाधन केन्द्र बभनी
बभनी।परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के गुणवत्ता बढाने के से शिक्षक शिक्षा मित्र और अनुदेशकों को निष्ठा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।सोमवार को इस प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य देवनारायण सिह खरवार के हाथों किया गया गया।
ब्लाक संसाधन केन्द्र बभनी पर सोमवार को निष्ठा प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए श्री खरवार ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा, शिक्षा की रीढ होती है।शिक्षक को अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य पर काम करना चाहिए।इस प्रशिक्षण मे शिक्षक ,शिक्षामित्र और अनुदेशक सामिल हुए। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मन्त्रालय ने प्राथमिक स्तर पर शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मिशन नेश्नल इनीसिएटिव फार स्कूल हेड्स एण्ड टीचर्स होलीस्टिक एडवांस्ड अर्थात स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल जिसका सक्षिप्त नाम निष्ठा प्रशिक्षण की शुरुआत की है यह प्रशिक्षण मे ब्लाक के सभी तैनात शिक्षको को दिया जाएगा।
सोमवार को बभनी ब्लाक संसाधन पर दो बैचो मे प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।पहले दिन प्रशिक्षको द्वारा प्रशिक्षण माड्युल पर चर्चा किया गया।प्रशिक्षण में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षिण दिया गया।इस दौरान प्रशिक्षक विरेन्द्र कुमार ,रूद्र प्रसाद मिश्रा,सन्तोष यादव ,विन्द्रा प्रसाद एव मोहम्मद आरिफ सामिल रहे।प्रशिक्षण मे मुख्य रूप से खण्ड शिक्षाधिकारी आलोक कुमार सहित कवि अवध बिहारी ‘अवध’ एव शिक्षामित्र संघ प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल अहमद सहित अन्य शिक्षक शिक्षामित्र व अनुदेशक मौजूद रहे।