बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
तीन सौ इक्यावन कलशों का हुआ विसर्जन

बभनी। थाना क्षेत्र के चीकू टोला में स्थित प्राचीन बुढ़वा मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ का समापन हुआ। जहां यज्ञ के प्रथम दिन तीन सौ इक्यावन महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई थी

वहीं आज सभी महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ कलश का विसर्जन भी किया अयोध्या से आए यज्ञाचार्यों ने अपने सभी यजमानों को आशिर्वाद देते हुए एक-दूसरे मिलकर अयोध्याधाम को वापस लौट गए वहीं यजमान कन्हैया गुप्ता चंद्रिका प्रसाद बाबू राम गुप्ता ने भी यज्ञाचार्य वृजेशशरणजी को गुरुदक्षिणा के नाम पर अंगूठी पहनाकर सम्मानित किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal