– अधिकारियों की मिली भगत से हो रहा है बालू का अवैध धन्धा, 11 घन मीटर के परमिट पर 28 घन मीटर बालू का हो रहा है परिवहन
-सरकार को लाखों रुपए का घाटा, 11 घन मीटर के परमिट पर 28 घन मीटर बालू को भेजा जा रहा है बाहर
– प्रतिदिन जा रहा है 30 से ऊपर वाहन, हाईवा ओवर लोड होकर जा रहें हैं बाहर
-खान अधिकारी व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है अवैध बालू का धन्धा

दुद्धी,सोनभद्र(संजय द्वीवेदी/शिव प्रकाश पाण्डेय) थाना कोतवाली क्षेत्र दुद्धी से 4 किलोमीटर की दूरी पर कोरगी बालू साइट 16 जनवरी से शुरू हुआ है लेकिन स्थानीय लोगों को कोई राहत नही है।खान अधिकारी, वन विभाग के डीएफओ, रेंजर व पुलिस की मिलीभगत से ओवरलोड हाईवा से प्रतिदिन हाफ सैकड़ा बालू का परिवहन किया जा रहा है इस पर किसी का लगाम नही है। अभी कोई अन्य व्यक्ति किसी राज्य से ट्रक पर ओवर लोड बालू ले जाए तो उसका ट्रक सीज कर दिया जाएगा ,ऐसा क्यों है?

अभी हाल ही में कई ट्रक को उपजिलाधिकारी दुद्धी द्वारा पकड़ कर सीज कर दिया गया और यहाँ पर कोरगी बालू साइट से ओवरलोड हाईवा का परिवहन बदस्तूर किसके इशारे पर जारी है।आर.एस. आई. स्टोन वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से अरुण कंस्ट्रक्शन कंपनी को 11 घन मीटर बालू का परमिट जारी किया जा रहा है और बालू 28 से 30 घन मीटर भेजा जा रहा है ।इस कार्य में खान अधिकारी, सर्वेयर, डीएफओ, रेंजर व पुलिस विभाग के आला अधिकारी शामिल है।भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि इस प्रकरण को जिलाधिकारी महोदय को स्वतः संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए ।जनप्रतिनिधि ने चिन्ता व्यक्त करते हुए जिम्मेदारों से पूछा है कि ,कहाँ गए डीएफओ (वन विभाग )और पुलिस के आला अधिकारी। क्या आज उन्हें ओवरलोड वाहन नजर नहीं आ रहा है। ओवर लोड से सड़क भी खराब हो रहा है। इस सड़क को बनवाने की जिम्मेदारी किसकी है। जाबर और पीपरडीह की सड़क पिछले वर्ष खराब हो गई थी। इसे खराब करने में इन ओवरलोड वाहनों का विशेष देन है। अंडर लोड की बात करने वाले अधिकारी आँख मूंद कर निष्क्रिय पड़े हैं। उन्हें ओवरलोड बालू लदे वाहन दिखाई नही पड़ रहे हैं। बात चाहे जो भी हो लेकिन एक बात तो स्पष्ट है कि खनन विभाग, खान अधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मिली भगत से ही ओवरलोड बालू लदे वाहन का परिवहन हो रहा है। श्री अग्रहरि ने जिलाधिकारी से आवश्यक कार्यवाही करने की अपील की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal