चंदौली के इस दिग्गज नेता ने कहा किसान विरोधी भाजपा सरकार को जनता सबक सिखाने की तैयारी कर रहीं

चंदौली समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने जिले के ड़ेढगांवा में चल रहे भारतीय किसान यूनियन के आमरण अनशन का समर्थन किया है। उन्होने सरकार पर आरोप लगाया कि ये सरकार किसानों की विरोधी है। कहा कि डेढ़गांवा गांव में नलकूप संख्या 87 मौजा टेकारी में बीते 10 सालों पूर्व निष्क्रिय हो गया है। जबकि दस सालों से नलकूप शो पीस बना हुआ है।

पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार केवल किसान हितैषी होने का दम्भ भर रही है। जबकि जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है। आज किसान अपनी फसल को बेचने के लिए समितियों का चक्कर लगा रहा है। किसान तमाम परेशानियां झेल रहा है। बावजूद किसानों की समस्याओं को दूर नहीं किया जा रहा। किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे लेकिन उनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होने कहा कि अब प्रदेश की जनता इस सरकार की हकीकत को जान गई है। ऐसे में लोग सपा सरकार के कार्यकाल को याद कर रहे हैं। आने वाले दिनों में प्रदेश की जनता इस सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी।

Translate »