सोनभद्र।आज 09 फरवरी 2020 को माँ वैष्णो मॉडर्न पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज के विद्यालय प्रांगण में क्विज कांटेस्ट 2020 का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि कांता प्रसाद द्विवेदी(सेवानिवृत्त प्रवक्ता गणित), जे एन तिवारी(रिटायर्ड जनरल मैनेजर), सच्चिदानंद श्रीवास्तव(सेवानिवृत्त प्रवक्ता जीव विज्ञान)के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
तत्तपश्चात कक्षा 12 के छात्र/छात्राओं की भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय परिवार के प्रबंधक रमाशंकर दूबे, प्रधानाचार्य आलोक पाण्डेय, समस्त अध्यापक/अध्यापिकाएं व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तत्तपश्चात कक्षा 11 के बच्चों द्वारा अपने अग्रजों का तिलक कर स्वागत किया गया तथा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से माहौल को सुखद व यादगार बनाने का प्रयास किया गया।
विद्यालय की ओर से सभी कक्षा 12 के विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।विद्यालय के प्रबंधक श्री दूबे जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वैसे तो विदाई का पल ही भावुक होता है परन्तु मेरे तथा विद्यालय के लिए खुशी का समय है क्योकि हमारे बच्चे अब एक कदम आगे बढ़ते हुए अपने भविष्य में मंजिल की ओर चल पड़ेगे।बच्चे अपने स्वप्न के मुताबिक उच्च शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश ले कर तथा सफलता प्राप्त कर विद्यालय ही नही अपने माता-पिता, परिवार तथा स्वयं के विकास को गति देने के साथ- साथ राष्ट्र का गौरव बनेंगे।प्रबंधक जी ने कहा कि अभी बच्चो को अपने बोर्ड की परीक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रधानाचार्य श्री आलोक पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में सभी को शिक्षा के महत्व तथा उसके सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ रोजगारपरक नही होनी चाहिए वरना उद्देश्य तो तब पूर्ण होता है जब शिक्षा के माध्यम से हम अपने आप को इस योग्य बना सके कि स्वयं की आवश्यकताओं को पूर्ण करते हुए अपनी उर्जा का सही उपयोग राष्ट्र गौरव, अशिक्षा के अंधकार को मिटाने, तथा अपनी सामाजिक व सांस्कृतिक विरासत को अग्रसारित करने में सक्षम हो जाये। विद्यार्थियों को सचेत करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि मेरी सलाह है कि मेरे बच्चों समय के साथ आगे बढ़ो खूब तेजी से बढ़ो परंतु आधुनिकता की चकाचौध में इतने मत खो जावो कि देश ,समाज और संस्कार के प्रति अपने कर्तब्य बोध को भूल जाओ। प्रधानाचार्य ने बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों को अच्छे अंक प्राप्त करने के सही व सटीक तरीको को बताया।ततपश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगोँ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को मिठाई खिला कर आशीर्वाद दिया तथा विदा किया ।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य सत्यदेव श्रीवास्तव जी ने विदाई गीत गाकर विदा करते हुए कहा कि बच्चों सदैव स्मरण रखना कि” विद्या ददाति विनयम” अर्थात अपने आप को विनयशील, कर्तव्यशील, व स्वंय में सरलता ,सौम्यता व आदर का भाव समाहित रखना तथा आप जिस भी क्षेत्र में जाओ अपना सर्वश्रेष्ठ देने का शत प्रतिशत कोशिश होनी चाहिये एवम ध्यान रहे कि आज के प्रतिस्पर्धा के दौर में कार्य के प्रति पूर्ण सम्वेदनशीलता व एकाग्रता ही सफलता दिला सकती है। वरिष्ठ अध्यापक एस, पी, दूबे कार्यक्रम के संचालक संजय पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, विशेष पाठक, अमित पटेल,जय प्रकाश सिंह, विवेकानंद, रजनीश दूबे, सज्जाद हुसैन, कृष्णानंद मिश्रा,अभिषेक त्रिपाठी, गोपाल जी शुक्ला, रविकांत, नीलम गुप्ता, ऋचा पांडेय, आदि अधयक/अध्यापिकाएं उपस्थित थे।