संजय सिंह
पीएम मोदी से मुरीद होकर चलाते हैं स्वच्छता अभियान, जानिए क्या है कहानी
वाराणसी। रिक्शा ट्राली चालक मंगल केवट ने अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी को आमंत्रण पत्र भेजा था। पीएम मोदी ने पत्र लिख कर उन्हें बेटी की शादी की बधाई दी है। पीएम का पत्र मिलने से मंगल की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। बताते चले कि 13 फरवरी को उनकी बेटी की शादी होने वाली है।
पीएम नरेन्द्र मोदी के यहां से आये पत्र में लिखा है कि शादी का आमंत्रण पत्र मिला है। परिवार की खुशी में शामिल करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। पीएम मोदी ने वर-वधू को जीवन के नव-शुभारंभ की हार्दिक बधाई दी है। पत्र में लिखा कि शुभ लग्न की बेला जीवन में खुशियों की सौगात लाये। पीएम ने परिवार को विवाह की शुभकामना भी दी है। पीएम का पत्र मिलने से मंगल केवट बहुत खुश है। बनारस के राजघाट निवासी मंगल केवट की कहानी बेहद दिलचस्प है। रिक्शा ट्राली चला कर परिवार चलाने वाले मंगल केवट पीएम मोदी से बेहद प्रभावित है। अपने खर्च पर ही राजघाट पुल व उसके पास गंगा के किनारे प्रतिदिन स्वच्छता अभियान चलाते हैं। महापुरुषों की प्रतिमा को स्नान कराने के साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में भी जुटे रहते हैं। पिछले वर्ष उन्होंने रिक्शा टॉली चला कर पीएम मोदी से मिलने नई दिल्ली जाने के लिए जिलाधिकारी से अनुमति मांगने पहुंचे थे। पिछले साल ही जब बीजेपी की सदस्यता अभियान की शुरूआत करने बनारस में खुद पीएम मोदी आये थे तो उन्होंने अपने हाथ से मंगल को बीजेपी की सदस्यता दिलायी थी। इसके बाद से मंगल केवट का उत्साह चरम पर है और वह लगातार स्वच्छता अभियान चलाने में जुटे हैं।