
गुरमा सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन ग़ाम सभा में आल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप खिलाड़ियों की अपने गांव लौटने पर गांव के जनप्रतिनिधियों समेत गांव के लोगो ने जम कर स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बताते चलें कि 5वी आल इंडिया ओपन कराटे चैम्पियनशिप प्रतियोगिता वाराणसी के सिगरा स्टेडिम में 1,2फरवरी को सम्पन्न हुआ था जिसमें दिल्ली , उड़िसा ,गोवा, बिहार कलकत्ता उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया था जिसमें अपने जनपद सलखन गांव के दो गरीब परिवार के

होनहार किशन राज व सुगवन्त दोनों खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में दुसरा स्थान लाकर अपने विद्यालय गांव समेत जिले का नाम रोशन किया।इस उपलक्ष्य में अपने गांव लौटने पर दोनों खिलाड़ियों का गांव के लोगो ने फुल माला के साथ जमकर स्वागत किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal