समर जायसवाल –

दुद्धी ।क्षेत्र के ग्राम पंचायत जाबर में बाल संस्कार केंद्र के तत्वावधान में ग़ांव के ग्रामीणों व बच्चों ने मातृ पितृ पूजन दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मातृ पितृ पूजन धूमधाम से मनाया ।

सर्वप्रथम बच्चों ने माता पिता को स्वच्छ आसान पर बैठाया। फिर माता पिता को तिलक लगा कर अक्षत व पुष्प चढ़ाया। फूलों की माला पहनाकर मंत्रोच्चार के साथ आरती किया।जिस प्रकार भगवान गणेश जी ने पिता शिव और माता पार्वती जी की प्रदक्षिणा की थी वैसे की सात बार माता पिता का परिक्रमा किया। फिर माता पिता को दण्डवत प्रणाम किया और माता-पिता ने खूब आशीष बरसाया,इस के बाद प्रसाद ग्रहण किया।
सभी लोगों ने घर पर प्रतिदिन माता पिता और गुरु की सेवा करने का संकल्प लिया। ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की और ग्राम प्रधान अजय प्रसाद को धन्यवाद दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal