डाला| राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ग्रामीण आदिवासी मजदूर द्वारा अपने मुलभूत अधिकारों के लिए 17 फरवरी को डाला शहीद स्थल से जिलाधिकारी कार्यालय तक होने वाली पदयात्रा को सफल बनाने के लिए एक बैठक शुक्रवार की सायं साढे चार बजे पुराने हनुमान मंदिर पर की गई|
बैठक के मुख्यअतिथि जिलाध्यक्ष हरदेव तिवारी ने बैठक का संबोधन करते हुए बताया की मारकुन्डी घाटी के नीचे एवं रेणुका नदी पर दुर्गम पहाड़ी के नीचे बसें लाखों आदिवासी तपका आज मुल सुविधाओं से वंचित है,आजादी के 73 वर्ष से विकाश की राह देख रहे आदिवासी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान आजतक नही हो पाई,युपी सीमेंट के कर्मचारियों के लिए भी हम लोग आदोंलनरत है|
जिसको लेकर इस धर्मयुद्ध के महासंग्राम मे आपकों निमंत्रण देने आया हूं|ब्रिजेश तिवारी ने कहा हमारी पदयात्रा आदिवासी को जागरुकता मुख्य उद्देश्य है,जिस दिन जागरुकता आपके पास होगी जिले के सभी मुलभुत सुविधाएं आपके पास होगी|बैठक के कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटा अध्यक्ष लाल साहनी व संचालन इंटक के महासचिव शमीम अख्तर खॉं ने कीया|इस दौरान प्रभात पाण्डेय, रमाशंकर गौड़,रामसुन्दर खरवार, मंजू देवी, आशा देवी, श्यामसुन्दर शर्मा, शिवप्रसाद खरवार, लालता प्रसाद चौहान, रमेश भारती, हरिशंकर गौड, राजाराम भारती, अजय पाण्डेय समेत सैकडो लोग मौजूद रहे|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal