सोनभद्र।आज भारतीय युवा कांग्रेस राबर्ट्सगंज के ब्लाक महासचिव जितेंद्र गुप्ता द्वारा एक बैठक चुर्क/गुर्मा नगर पंचायत के चरखा टोला में रखी गई ।जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं।भारतीय युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सोनभद्र आशुतोष कुमार दुबे (आशु)ने जिले में युवाओं के साथ हो रहे व्यवहार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की कहा कि जिले का युवा दर-2 की ठोकरे खाने को विवश है जहां जिले में इतनी बड़ी कंपनियां स्थापित हैं और इनके प्रदूषित पानी का दुष्प्रभाव सीधे-सीधे यहां के आम जनमानस पर पड़ रहा है इन सारी चीजों को दरकिनार करते हुए यह कंपनियां यहां के युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरीके से फेल हैं ,यह हम लोगों के लिए बहुत ही दुख का विषय है ।हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन जी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीरज तिवारी जी द्वारा NRU (नेशनल रजिस्टर आफ अनइंप्लॉयमेंट) बेरोजगारी दर बात की जा रही हैं जिसे इस सरकार को लाना चाहिए । जिले की जब स्थापना कब हुई उस समय कांग्रेस ने इस कंपनियों का निर्माण इसलिए किया था कि यहां का युवा ,यहां का नौजवान, यहां पर काम करके अपना जीवन यापन करेगा । लेकिन इन सारी बातों को यह बड़ी कंपनियां भूल चुकी हैं आशु दुबे ने कहा कि हम जगह-जगह बैठ कर बेरोजगारों की बात कर रहे हैं और लोगों को जागृत करने का काम हम करते रहेंगे ,कोई भी जनप्रतिनिधि बेरोजगारी की बात नही कर रहा है ।अगर इन कंपनियों ने रोजगार देने का काम शुरू नहीं किया तो उनके खिलाफ भी आंदोलन करगे । बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में विधानसभा राबर्ट्सगंज यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष राबर्ट्सगंज प्रदीप कुमार चौबे ,अजीत सिंह, विकास कुमार शर्मा, संदीप कुमार भारद्वाज, आफताब खान, आलोक पटेल ,सीताराम राजपूत, अंगद, गोविंद ,राजेश कुमार रहेl