
गुरमा सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पट्वध सिलदहिया के समीप शुक्रवार भोर में गुरमा वन रेंज के वन महकमा टीम ने अवैध बालू लदा एक टीपर पकड़ कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों सोन नदी के किनारे रात के अंधेरे में बालु का अवैध खनन परिवहन की भनक मिल रही थी इसी कार्यवाही के तहत वन विभाग की टीम रात के अंधेरे में जगह-जगह छापामारी की इसी दौरान अवैध बालू लदा टीपर वन महकमा के हत्थे चढ़ गया।जो पकड़ कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal