डाला|19 दिन पूर्व हुए इलाहाबाद बैंक मे खिड़की का ग्रिल काट कर हुए दो मानीटर चोरी के मामले में एक अभियुक्त को चौकी क्षेत्र के लाल बत्ती ओबरा रोड पर सोनभद्र एसओजी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह व चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह ने गुरुवार की सायं साढे पॉच बजे दो कम्प्यूटर मानीटर के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया |
जानकारी के अनुसार 19 दिन पूर्व इलाहाबाद बैंक भवन के पिछे खिड़की का ग्रिल डेढ़ फीट की उंचाई में काटकर खिड़की के रास्ते बैंक के अंदर चोर घुस गए थे , बैंक मे लगे सीसीटीवी के मुताबिक बैंक मे एक ही चोर घुसा था जो केवल दो मोनीटर को ही लेकर खिड़की के रास्ते ही बाहर निकल गया था। जॉचो उपरांत सोमवार की सुबह 21 जनवरी को बैंक प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था| बैंक मे हुए चोरी का खुलासा करना पुलिस के लिए एक चुनौती भरा कदम बन गया था , इसी मामले में एसओजी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह व चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह डाला चौकी मे गुरुवार की सायं बैठ कर चोरो को गिरफ्तार की रणनीति बना रहे थे की मुखबिर से सुचना मिलि की लाल बत्ती पर एक युवक कम्प्यूटर मानीटर बेचने आ रहा है,मुखबीर की सुचना मिलते ही लाल बत्ती पर पहुच गए और घेरे बन्दी करके पकड़ लिया और मौके पर इलाहाबाद बैंक के प्रबन्धक को बुलाकर कम्प्यूटर मानीटर की शिनाख़्त कराई,मानीटर के शिनाख़्त होते ही अभियुक्त महावीर पुत्र सुनील राजभर निवासी मलिन बस्ती डाला गिरफ्तार करके मु0अ0सं0 11/2020 धारा 380,457,411 पंजीकृत करके न्यायलय भेज दिया | चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह ने अभियुक्त से पुछताज के दौरान बताया इलाहाबाद बैंक की चोरी मे एक अभियुक्त सन्नी पुरी पुत्र प्रदीप पुरी निवासी मलिन बस्ती भी शामिल है जो कम्प्यूटर मानीटर बैंक से चोरी करके पकड़े गए अभियुक्त को दीया था, जिसे गिरफ्तार करने के लिए टीम बना दी गई जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा