समर जायसवाल –
दुद्धी – आज नवजीवन समिति के तत्वाधान में स्थानीय टॉउन क्लब मैदान पर अखिल भारतीय कुश्ती दंगल का दो दिवसीय खेल का आज समापन के दिन रामकिशन पहलवान दिल्ली व गोपाल पहलवान ग्वालियर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें रामकिशन पहलवान दिल्ली ने अपनी जीत दर्ज कराई जिसे चेम्पियन घोषित कर कुश्ती दंगल के मुख्य संरक्षक व चेयरमैन राजकुमार अग्रहरी ने 51 हज़ार के नगद धनराशि व अन्य पुरस्कारों से पुरस्कृत कर सम्मानित किया ।
वही दुसरी कुश्ती गोलटा पहलवान राजस्थान व दानिश दिल्ली के बीच मुकाबला हुआ जिसमें दानिश पहलवान ने अपनी जीत दर्ज की।वही रणजीत भारती पहलवान दुद्धी व महेंद्र पहलवान इलाहाबाद के बीच मुकाबला हुआ जिसमें महेंद्र पहलवान इलाहाबाद ने जीत हाशिल की ।वही महादेव पहलवान डुमरडीहा दुद्धी व सोनू पहलवान अलीगढ़ के बीच मुकाबला हुआ जिसमें सोनू पहलवान विजयी हुए।अंकित पहलवान झांसी व मांगे पहलवान मथुरा के बीच मुकाबला हुआ जिसमें दोनो बराबरी धोषित किए गए।
आकाश पहलवान अयोध्या व भूपेंद्र पहलवान कानपुर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें दोनों बराबरी घोषित किए गए।मोहहमद आरिफ गोरखपुर व शिव सिंह पहलवान आगरा के बीच मुकाबला हुआ जिसमें आरिफ ने अपनी जीत दर्ज कराई।बजरंगी बाबा पहलवान अयोध्या व आरिफ पहलवान गोरखपुर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें बजरंगी बाबा ने विजय प्राप्त की।वही वीरेंद्र पहलवान दुमहान दुद्धी व सोनू हरिद्वार के बीच मुकाबला हुआ जिसमें सोनू पहलवान ने जीत हासिल की। इस दौरान अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल, विनय जायसवाल, प्रिंस अग्रहरी, सचिव अभय सिंह, जितेंद्र श्रीवास्तव, जिलाप्रचारक ओमप्रकाश जी, प्रेमचंद यादव, श्यामसुंदर अग्रहरी,त्रिलोकी नाथ, वरुणोदय जौहरी, रामसुरेश कुशवाहा, कृष्ण कुमार चौरसिया, सहित काफी संख्या में दर्शक व अन्य लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन सुनील जायसवाल ने किया।