ओबरा/पनारी(सतीश चौबे/विजय यादव)
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा एवं पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारम्भ हुआ।दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ संयुक्त रुप से माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।तत्पश्चात आगन्तुक अतिथियों का स्वागत बैच अलंकरण व अंग वस्त्रम भेंट करके किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय पौनी कला के प्राचार्य डॉ गोविन्द नारायण दवे ने अपने उद्धबोधन में खेल भावना से खेलने और खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया।वही विशिष्ट अतिथि बाबू राम सिंह महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ जौली अम्बस्ट एवं प्रबन्धक डॉ बलवन्त सिंह ने
छात्र-छात्राओं को खेल में अनुशासन एवं सेवा भावना के लिए एकजुटता पर जोर दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल जरूरी हैं।खेल से प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलता हैं।जिससे छात्र उच्च स्तर पर पहुँचकर एक अच्छे भविष्य का निर्माण करते हैं।वही महाविद्यालय की क्रीड़ा सचिव प्रो मीरा यादव ने वार्षिक क्रीड़ा की आख्या प्रस्तुत की एवं आगन्तुक अतिथियों का स्वागत ज्ञापन प्रस्तुत किया।तत्पश्चात महाविद्यालय के छात्र परमेन्द्र यादव ने छात्र-छात्राओं को क्रीड़ा प्रतियोगिता शपथ ग्रहण कराया एवं मशाल जलाकर ग्राउण्ड में दौड़ लगाया।तत्पश्चात क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें गोला फेक प्रतियोगिता पुरुष में प्रथम स्थान- विवेक दूबे, द्वितीय समीर राय, तृतीय संदीप कुमार ने प्राप्त किया।वही महिला गोला फेक में प्रथम स्थान आस्था पटेल, द्वितीय आकांक्षा सिंह, तृतीय संगीता रही।वही 1500 मीटर महिला दौड़ में प्रथम स्थान पल्लवी, द्वितीय श्रेया यादव, तृतीय चन्दा कुमारी रही।वही 1500 मीटर पुरुष दौड़ में प्रथम सुकेश पाल, द्वितीय स्थान प्रशान्त मोहन, तृतीय स्थान धर्मेश कुमार रहें।वही लम्बी कूद पुरुष में प्रथम स्थान प्रीतम तिवारी, द्वितीय स्थान सतीश प्रजापति, तृतीय स्थान राम शकल रहें।वही महिला लम्बी कूद में प्रथम स्थान कु पल्लवी, द्वितीय कु श्रेया यादव व तृतीय शिवानी पाण्डेय रही।वही चक्का प्रक्षेप पुरुष में प्रथम स्थान आनन्द विश्वकर्मा, द्वितीय समीर राय, तृतीय स्थान अमित कुमार पाल रहें, वही महिला चक्का प्रक्षेप में प्रथम स्थान आस्था पटेल, द्वितिय स्थान आकांक्षा सिंह व तृतीय स्थान कु शबनम के नाम रहा।कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ किशोर कुमार सिंह ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार ने किया।कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल में राज नाथ सिंह, सुशील सिंह बजरंगी, यतेन्द्र तिवारी, प्रदीप शर्मा, कपिल देव यादव, कैलाश नाथ पटेल व जल पुरुष रमेश सिंह यादव एवं महाविद्यालय के डॉ राधा कान्त पाण्डेय, डॉ संतोष कुमार सैनी, प्रो राजेश प्रसाद, डॉ अमूल्य कुमार सिंह, डॉ विनोद बहादुर सिंह, डॉ विकास कुमार, डॉ विभा पाण्डेय, प्रो उपेन्द्र कुमार एवं प्रमोद कुमार केशरी, विकास कुमार मौर्य, महेश कुमार पाण्डेय एवं छात्र संघ पदाधिकारी सहित तमाम छात्र-छात्राए मौजूद रहें।