सोनभद्र।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा 8 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर एवं बैंक ऋण वसूली की प्रीलिम स्टेशन वादों को और अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किए जाने के लिए आज प्रमोद कुमार श्रीवास्तव द्वितीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में बैठक एडीआर भवन में आहूत हुई ।
अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जनपद न्यायाधीश प्रमोद कुमार श्रीवास्तव द्वितीय ने कहा कि समस्त इंश्योरेंस कंपनी एवं बैंक अधिकारियों 8 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमो के निस्तारण में अपना सहयोग प्रदान करें। इस बैठक में संतोष कुमार गौतम नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व प्रथम अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, अशोक कुमार प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय, नेत्रपाल सिंह विशेष न्यायाधीश एसी एसटी , महेंद्र कुमार द्वितीय सिविल जज सीनियर डिवीजन , अरुण कुमार पांडे अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन शुभ्रा प्रकाश अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन, निवेदिता सिंह अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन, अक्षिता सिंह अपर सिविल जज जूनियर डिविजन, विजय शंकर गौतम अपर सिविल जज जूनियर डिविजन, विपिन कुमार चौरसिया सिविल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट, रंजीत कुमार जायसवाल सिविल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट, सूर्य दत्त संतोषी अग्रणी जिला प्रबंधक इलाहाबाद बैंक, संदीप शर्मा सहायक प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, भोला पाठक प्रबंधक आर्यव्रत बैंक, किशोर कुमार सिंह वरिष्ठ प्रबंधक वरिष्ठ प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, यशवंत कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, नीरज राय, सहायक मैनेजर , एनके राय चौधरी सीनियर डिवीजन मैनेजर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी , डीवी सिंह , एडोवोकेट, आलोक वर्मा एडवोकेट, ओपी तिवारी , जेबी सिंह , विमलेश कुमार पाण्डेय, रमाकान्त श्रीवास्तव , अवधेश राय , वीपी शुक्ला एडवोकेट उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal