जलखोरी हनुमान मंदिर प्रांगण में श्रीरामचरितमानस पाठ महायज्ञ का आयोजन

सोनभद्र(रवि पांडेय) रावर्ट्सगंज तहसील के ग्राम जलखोरी हनुमान मंदिर प्रांगण में श्रीरामचरितमानस पाठ महायज्ञ का आयोजन हो रहा है।

इस महायज्ञ के चौथे दिन मानस कथा वाचिका सुनीता पाण्डेय द्वारा विश्वामित्र के साथ श्रीराम व लक्ष्मण का महर्षि विश्वामित्र के आश्रम में आगमन तथा सुपनखा आदि राक्षसों के वध कर ऋषि-मुनियों को मायाबी राक्षसों के आतंक से मुक्ति दिलाने तथा माता सीता एवं भगवान श्री रामचंद्र के विवाह से संबंधित कथा का वर्णन किया गया। मानस वाचिका ने यह भी बताया कि भगवान श्री राम का जीवन सदा लोक कल्याण को समर्पित रहा है। इस मौके पर प्रमुख यजमान अविनाश शुक्ला, अरविंद पटेल , मोनू पटेल , गोविंद पटेल, सुरेंद्र पटेल, राजेश पटेल, दयाशंकर सिंह , रिंकू सिंह, रामप्रसाद कहार समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Translate »