करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी) सूबे की सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजना के तहत पीएचसी कर्मा में मुख्यमंत्री अरोग्य मेले का घोरावल विधायक डॉ.अनिल कुमार मौर्य ने फीता काटकर शुभारंभ किया। तत्पश्चात विधायक ने उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम से मेले में मरीजों को दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी लिया।

डॉ. ममता सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अरोग्य स्वास्थ्य मेले में कुल 96 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व निःशुल्क दवा वितरित की गई। इस मौके डॉ. डीएन दत्ता, डॉ राकेश कुमार सिंह फार्मासिस्ट सुनील कुमार, रामानंद , एएनएम,आशा कार्यकत्रियां, आनगंवाणी कार्यकत्रियां अस्पताल के अन्य कर्मी व सैकडों की संख्या में मरीज उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal